कौन हैं रिंकू मजूमदार जिनसे 60 साल की उम्र में शादी करेंगे BJP नेता दिलीप घोष

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को वे पार्टी की कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से कोलकाता स्थित अपने आवास पर शादी करेंगे. इस शादी समारोह को बेहद निती रखा गया है. इस समारोह में करीबी रिश्तेदार ही शमिल होंगे.

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

दिलीप घोष रिंकू मजूमदार से शादी करने वाले हैं. रिंकू की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. रिंकू भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी हैं. वह तलाकशुदा हैं. उनका एक बेटा है जो 26 साल का है और आईटी सेक्टर में नौकरी करता है. रिंकू और घोष की दोस्ती 2021 में हुई थी.

दिलीप घोष का राजनीतिक सफर

दिलीप घोष 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और 2014 में भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाने लगे. 2019 में जब बंगाल में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था, उस समय घोष राज्य भाजपा अध्यक्ष थे. उसी वर्ष उन्होंने मिदनापुर सीट से लोकसभा चुनाव भी जीता था. हालांकि 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

error: Content is protected !!