कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने वाला खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह?

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल पर गोल्डन टेंपल के बाहर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए. हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुई है. श्री हरमंदिर साहिब के बाहर हुए हमले के बाद सभी लोग यह जानना चाहते है कि आखिर यह नारायण सिंह कौन है. आइए आपको बताते हैं कौन है नारायण सिंह.

नारायण सिंह चौरा को खालिस्तानी आतंकी के रूप में जाना जाता है. वह बबर खालसा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, नारायण सिंह चंडीगढ़ की बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी था. बताया गयाकि वह चंडीगढ़ की बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी था. साल 2004 में जेल तोड़कर चार खालिस्‍तानी आतंकी फरार हो गए थे. आरोप है कि उसने इस कांड में आतंकियों की मदद की थी. चारों कैदी 94 फुट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भाग निकले थे. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर कर दिया था. नारायण सिंह चौरा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत लंबे वक्‍त तक जेल में रहने के बाद बेल पर बाहर आया था.

सूत्रों के मुताबिक, वह 1984 में पाकिस्तान जा चुका है. वहां वह पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मदद करता था. पाकिस्तान में रहते हुए वह कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिख चुका है. वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है. नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है.