कौन है लेडी डॉन जिकरा?, जिसका सीलमपुर हत्या केस में जुड़ा नाम

दिल्ली के सीलमपुर में एक 17 साल के लड़के की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने एक लड़की पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या का आरोप लेडी डॉन जिकरा के ऊपर लगाया गया है. मृतक कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया. वह घर से दूध और समोसे लेने निकला था, लेकिन मेरा बेटा जिंदा वापस नहीं लौटा.

वहीं, मृतक के पिता ने कहा कि बेटे को ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर जिकरा नाम की लड़की ने पहले धमकी दी थी. इस हत्याकांड के प्रमुख हत्यारोपियों में साहिल और जिकरा का नाम सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

लेडी डॉन जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की गर्लफ्रेंड है. दिल्ली में इसी साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में वह आरोपी है. दिल्ली पुलिस कुणाल की हत्या के मामले में उसे ढूंढ रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

बता दें कि गुरुवार की देर रात दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजवीर के पुत्र कुणाल के रूप में हुई. हमले के बाद घायल लड़के को जेपीसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक की हत्या की खबर फैलते ही सीलमपुर इलाके में तनाव फैल गया. इलाके के कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन’, ‘यह मकान बिकाऊ है योगी जी’, ‘मदद करो योगी जी’ जैसे पोस्टर लगा दिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में हिंदू समुदाय डरा हुआ है.

error: Content is protected !!