कौन हैं ब्रायन थॉम्पसन?, जिनकी हत्या से हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में मचा है बवाल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अमेरिका में यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की 4 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई.  जिसके बाद से इंश्योरेंस कंपनियों में डर फैल गया है. अमेरिका में ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने अब अपनी वेबसाइट से लीडरशिप की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की 50 साल की उम्र में बुधवार 4 दिसंबर की सुबह न्यूयॉर्क के हिल्टन होटल के बाहर 26 वर्षीय हमलावर लुइजी मैनजियोनी ने गोली मारकर हत्या कर दी. मैनजियोनी के पास मिली डायरी में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के मुनाफा-प्रेरित रवैये पर कड़ा विरोध दर्ज था. ज्ञात हो कि थॉम्पसन की कंपनी अमेरिका में करीब 5 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है.

वहीं, इस घटना ने भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि भारत में हाल के वर्षों में करीब 55 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे में लाया गया है, परंतु,क्लेम सेटलमेंट की कठिन प्रक्रिया और रिजेक्शन रेट उपभोक्ताओं के बड़ी परेशानी बनी हुई है. एक सर्वे के अनुसार भारत में 43% उपभोक्ता क्लेम सेटलमेंट को लेकर असंतुष्ट हैं. वहीं, विशेषज्ञों का मानना हैं कि ब्रायन थॉम्पसन की हत्या से हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ेगा.