पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के बयान से बवाल मचा है. ममता बनर्जी पर बीजेपी विधायक ने रेड रोड पर ईद-उल-फितर के नमाज के बाद दिए अपने भाषण में ‘उकसाने वाली बातें कहने’ का आरोप लगाया. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “कौन सा धर्म गंदा है सुश्री ममता बनर्जी? रेड रोड पर मुस्लिम समुदाय को अपनी लगभग समझ से परे उर्दू बोली से खुश करते हुए आपने यह बयान दिया कि आप ‘गंदा धर्म’ या ‘गंदे धर्म’ का पालन नहीं करती हैं. आप किस धर्म का विशेष रूप से उल्लेख कर रही थीं? सनातन हिंदू धर्म?
उन्होंने आगे लिखा ईद-उल-फितर के अवसर पर रेड रोड पर आपने किस तरह का भड़काऊ भाषण दिया? आपने ईद शब्द को दोहराने से ज़्यादा ‘दंगा’ और दंगे जैसे शब्द बोले. क्या यह कोई धार्मिक आयोजन था या कोई राजनीतिक कार्यक्रम? आप जानबूझकर समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के इरादे से नफ़रत क्यों फैला रही थीं?. सुश्री ममता बनर्जी, आप ही हैं जो धर्म को हथियार बनाती हैं. यह बहुत जल्द आप पर उल्टा असर डालेगा.
