जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों- जया बच्चन

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जया ने सबसे पहले उन पीड़ित परिवारों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि किस तरह आतंकी आए और इतने लोगों को मार दिया. मैं उस घटना से बहुत दुखी हूं. जया ने आगे कहा कि आपने ऐसे लेखकों को रखा है, जो बड़े-बड़े नाम लेते हैं. ये सिंदूर नाम किसने दिया? जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों?

सपा सांसद ने कहा कि जो यात्री वहां (पहलगाम) गए थे. वो किसलिए गए थे. 370 के हटने के बाद वे लोग छाती ठोककर गए थे. उस भरोसे के साथ गए थे कि वहां अब आतंकवाद खत्म है. कश्मीर हमारे लिए जन्नत है लेकिन बदले में उनलोगों को मिला क्या? इस सरकार ने उन सभी लोगों का विश्वास तोड़ा है, जो वहां गए थे, जो इस घटना में मारे गए. वे परिवार आपको कभी माफ नहीं कर पाएंगे.

error: Content is protected !!