मकर संक्रांति पर कब है स्नान-दान का शुभ मुहूर्त?, जानें पूजा विधि

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। साल 2025 में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. वहीं, इस दिन खास विधि से पूजा करने पर व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान के लिए पुण्य काल समय सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शाम 05:46 बजे तक रहने वाला है. इस शुभ मुहूर्त में स्नान और दान करने से शुभ फलदायी होता है.

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव और भगवान विष्णु का ध्यान करें. स्नान करने के बाद एक तांबे के लोटे में अक्षत और फूल डालकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें. इस दौरान ऊँ सूर्याय नम: ऊँ खगाय नम:, ऊँ भास्कराय नम:, ऊँ रवये नम:, ऊँ भानवे नम:, ऊँ आदित्याय नम: मंत्र का जाप करें और इसके बाद सूर्य स्तुति का पाठ करें.

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान व दान करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. यह त्योहार फसल के आगमन का भी प्रतीक है. माना जाता है कि इस दिन सूर्यदेव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा औ खुशहाली बनी रहती है.

error: Content is protected !!