न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम में हेराफेरी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी इस मुद्दे पर विरोध बंद कर देना चाहिए. हार के लिए ईवीएम को बलि का बकरा नहीं बनाना चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है तो ईवीएम को सही मानती है,लेकिन जब चुनाव हारती है तो इसे दोषी ठहराती है. वहीं, इस पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी, एनसीपी और शिवसेना-यूबीटी ने ईवीएम के खिलाफ बोला है. सीएम उमर अब्दुल्ला कृपया अपने तथ्यों की जांच करें. कांग्रेस सीडब्ल्यूसी का प्रस्ताव स्पष्ट रूप से केवल चुनाव आयोग के सामने उठाता है. सीएम बनने के बाद हमारे सहयोगियों के प्रति ऐसा रवैया क्यों?’
बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन की कुछ पार्टियों नें ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. उनका कहना है कि ईवीएम में हेराफेरी हुई है. हालांकि बीजेपी पहले से ही इन आरोपों को सिरे से खारिज करती आई है. उनका कहना है कि विपक्षा पार्टियां जब चुनाव में जीतती हैं तो ईवीएम सही होती है,लेकिन जब हारती है तो ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं.
