WhatsApp यूजर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट, NPCI ने हटाई लिमिट

मुंबई। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने थर्ड पार्टी ऐप प्रदाता WhatsApp Pay को अब सभी उपयोगकर्ताओं को यूपीआई सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दे दी है। एनपीसीआई ने आज यहां जारी बयान में कहा कि WhatsApp Pay के लिए यूपीआई उपयोगकर्ता ऑनबोर्डिंग सीमा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही WhatsApp Pay अब भारत में अपने संपूर्ण उपयोगकर्ताओं को यूपीआई सेवां प्रदान कर सकता है। इससे पहले, एनपीसीआई ने WhatsApp Pay को चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करने की अनुमति दी थी।

NPCI ने हटा दी WhatsApp pay से लिमिट

WhatsApp की ओर से लंबे वक्त से यूपीआई पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay को ऑफर किया जा रहा है, लेकिन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से वॉट्सऐप पर लिमिट लगा रखी गई थी, जिससे एक लिमिटेड संख्या में ही लोग वॉट्सऐप पे सर्विस का इस्तेमाल कर पा रहे थे, लेकिन अब NPCI की ओर से इस पेमेंट लिमिट को खत्म कर दिया गया है। इसके बाद वॉट्सऐप ज्यादा संख्या में यूपीआई पेमेंट यूजर्स को अपने साथ जोड़ पाएगा। वॉट्सऐप पे सर्विस की सुविधा 1 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है।

error: Content is protected !!