Business Technology

“WhatsApp अब Apple Watch पर, मैसेजिंग और कॉलिंग हुई आसान”

Apple Watch यूजर्स के लिए अब बड़ी सुविधा आ गई है. WhatsApp ने आखिरकार अपना आधिकारिक ऐप Apple Watch के लिए लॉन्च कर दिया है. इससे अब यूजर्स को मैसेज पढ़ने या भेजने के लिए बार-बार iPhone निकालने की जरूरत नहीं होगी. पहले वॉच पर केवल नोटिफिकेशन देखे जा सकते थे, लेकिन नया ऐप पूरी तरह इंटरैक्टिव है.

इस ऐप के जरिए आप सीधे कलाई से मैसेज पढ़ सकते हैं, वॉइस मैसेज भेज सकते हैं और इमोजी से रिप्लाई कर सकते हैं. कॉल नोटिफिकेशन, मीडिया व्यूइंग और लंबी चैट पढ़ने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. सभी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.

WhatsApp ऐप Apple Watch Series 4 और उसके ऊपर के मॉडल्स पर काम करेगा, और watchOS 10 या उससे नया वर्जन जरूरी है. अगर आपकी वॉच iPhone से कनेक्टेड है और ऑटो डाउनलोड ऑन है, तो ऐप अपने-आप इंस्टॉल हो जाएगा. नहीं तो आप इसे Watch App के जरिए मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं.

Meta ने बताया है कि यह सिर्फ शुरुआत है. भविष्य में और फीचर्स जैसे वीडियो नोट्स भेजना या वॉच से स्टेटस देखना भी शामिल किए जा सकते हैं. यह अपडेट उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो हर समय iPhone साथ नहीं रखते लेकिन WhatsApp से जुड़े रहना चाहते हैं. अब Apple Watch के जरिए मैसेजिंग और कॉलिंग का अनुभव कहीं अधिक आसान और स्मार्ट हो गया है.

error: Content is protected !!