WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, चैनल अपडेट में मिलेगा व्यूअर्स का डेटा

WhatsApp लगातार नए फीचर्स जोड़कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बना रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब एक और शानदार फीचर “Channel Update Viewers” पेश करने की तैयारी में है। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर की जानकारी देते हुए इसका स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।

क्या है नया फीचर?
यह नया फीचर चैनल ओनर्स को उनके अपडेट्स को देखने वाले यूजर्स की संख्या दिखाएगा। इससे उन्हें ऑडियंस एंगेजमेंट का महत्वपूर्ण डेटा मिलेगा, जिससे वे अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकेंगे।

बीटा वर्जन में दिखी झलक
WhatsApp का यह फीचर सबसे पहले बीटा वर्जन 2.23.24.15 में देखा गया था। अब कंपनी इसे WhatsApp वेब बीटा के लिए भी लाने की योजना बना रही है।

कैसे करेगा काम?
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इस फीचर में हर चैनल अपडेट के व्यूअर्स की संख्या मैसेज बबल के अंदर दिखाई देगी। इससे चैनल ओनर्स को अपने अपडेट्स की परफॉर्मेंस पर नजर रखने और ऑडियंस एंगेजमेंट को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगी और इंटरैक्टिव बनाने के लिए लगातार नए अपडेट्स पर काम कर रहा है।

error: Content is protected !!