लखनऊ/इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस फैसले पर सपा के वरिष्ठ नेता और महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
15 अगस्त को इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने जिला सहकारी बैंक में तिरंगा फहराया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूजा पाल को पार्टी में अनुशासन का पालन करना चाहिए था। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा—
“जो हाल यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हुआ है, वही हाल पूजा पाल का होगा। वह अब विधायकी नहीं जीत पाएंगी।”
शिवपाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा और विधानसभा, दोनों चुनाव हार चुके हैं, और पूजा पाल का भी भविष्य इसी तरह होगा।
पूजा पाल को क्यों निकाला गया?
विधानसभा सत्र के दौरान पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक रूप से तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि योगी ने उनके पति के हत्यारों को “मिट्टी में मिला दिया” और उन्हें न्याय दिलाया। इस बयान के कुछ ही घंटों बाद सपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
शिवपाल यादव ने कहा कि किसी भी दल में रहकर अनुशासन सबसे जरूरी है और पूजा पाल ने इस मर्यादा का उल्लंघन किया है।