देश में पिछले कुछ दिनों से खबरें चल रही है की UPI से 2 हजार से अधिक की पेमेंट करने पर आपको टैक्स देना होगा। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की पोस्ट सामने आ रही है। अब जब इस बात की भनक वित्त मंत्रालय को लगी तो उन्होंने इस पर अपनी पूरी सफाई दी है। इन ख़बरों को लेकर सरकार ने कहा कि UPI से 2000 से अधिक पैसे भेजने पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत, भ्रामक और निराधार हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”फिलहाल सरकार के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.” जीएसटी मर्चेंट डिस्काउंट रेट जैसे कुछ खास शुल्कों पर लगाया जाता है. वित्त मंत्रालय ने यह सफाई उन खबरों के बाद दी है जिसमे कहा गया था कि सरकार UPI पर टैक्स लगाने का विचार कर रही है. मंत्रालय ने कहा कि ये खबरें गलत हैं और सरकार यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के सामने नहीं है.
