जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा…, सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर हमला

बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा में हेरफेर के आरोपों से विधानसभा में घमासान मचा हुआ है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई,जिसमें व्यक्तिगत हमले और तंज से सदन का माहौल पूरी तरह गरमा गया.

तेजस्वी यादव ने सदन में वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है और BLO खुद ही फॉर्म पर साइन कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों पर एफआईआर को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और पूछा-पत्रकार पर FIR कराने वाले आप कौन होते हैं?

इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भड़क उठे. उन्होंने तीखे अंदाज में पलटवार करते हुए कहा जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा. चल हट लुटेरा हो-लुटेरा… जवाब में तेजस्वी ने भी तंज कसते हुए कहा, ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा.

error: Content is protected !!