कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के सवाल ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘पहलगाम में जिन्होंने हमला किया था इसको लेकर कोई सबूत नहीं दिए गए हैं कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हो सकता है कि पहलगाम की घटना को ‘होम ग्रोन’ टेररिस्ट ने ही अंजाम दिया हो?’ इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि ‘इस मामले में यह क्यों सामने नहीं आया कि NIA ने जांच में अब तक क्या किया?
अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर सभी तरफ से रिएक्शन सामने आ रहे हैं. विरोधी दल के नेता कह रहे हैं कि चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी. इसी बीच कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है!”.
