कांग्रेस की ऐसी क्या मजबूरी है, जो खनन माफिया का संरक्षण ज़रूरी है: अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय ऊना पर ध्वजारोहण कर पार्टी कार्यकर्ताओं साथ 78 वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। इसके उपरांत श्री अनुराग ठाकुर पंजाब के होशियारपुर जिला के तहत जेजों में रविवार को हुए हादसे में बाढ़ की चपेट में आकर मारे गए लोगों के परिवारों से संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। विधायक सतपाल सिंह सत्ती के साथ सांसद ने विधानसभा क्षेत्र के देहलां और भटोली पहुंच शोक संतत परिवारों में बच्चे एक-एक सदस्य से मुलाकात की।अनुराग ठाकुर ने इस हादसे में सुरक्षित बचकर निकले दीपक कुमार से पूरी जानकारी हासिल की। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू बाथडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि “हादसा न केवल इन परिवारों के लिए अपितु पूरे क्षेत्र के लिए बेहद हृदय विदारक है। जिसमें तीन परिवारों में केवल मात्र एक-एक सदस्य ही शेष बचा है। सरकार इन सभी पीड़ित परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और इन्हें समय पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन परिवारों के युवाओं को रोजगार और उनके जीवन यापन के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने को भी प्रयास किए जाएंगे। मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि जीवन अनमोल है, इसलिए इसे ख़तरे में ना डालें। भारी बारिश व जलभराव की स्थिति में जलस्रोतों की ओर जाने व अनावश्यक यात्रा करने से बचें, ख़ुद को व परिवार को सुरक्षित रखें”

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय दीप कमल में वीरवार सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। ऊना सदर के विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया, वहीं उन्हें विशेष रूप से तिरंगे की पगड़ी पहनाई गई। इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस देश को आजादी लाखों लोगों की कुर्बानियों के बाद मिली है। उस समय जहां लाखों लोगों ने इस देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे, वहीं अब वह समय है कि अगले 25 वर्षों तक भारत को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए देश के हर नागरिक को योगदान सुनिश्चित करना होगा।इस मौके पर उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और भारत में समान नागरिकता कानून को लागू करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रकरण के चलते विपक्ष का हिंदू विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। गाजा का रोना रोने वाले विपक्ष के नेताओं के होंठ बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यथा को लेकर पूरी तरह सिल गए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को सत्ता हासिल करने की बधाई तो दे दी, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनसे दो शब्द तक नहीं बोले गए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रकरण के बाद यह साफ हो गया है कि भारत में समान नागरिकता कानून का लागू होना कितना जरूरी है।

औद्योगिक क्षेत्र बाथू बाथड़ी पहुँचे श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “विगत दिनों मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना के हरोली इंडस्ट्रियल क्षेत्र बाथू-बाथड़ी में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान व बाढ़ से प्रभावित इलाकों विशेष रूप से औद्योगिक इकाइयों में हुई क्षति का मैंने निरीक्षण किया। हिमाचल की कांग्रेस सरकार को इसके गहराई में जाना चाहिए कि क्या कारण रहे कि इंडस्ट्री का इतना नुक़सान हुआ।
जब बाढ़, बारिश की तीन दिन पूर्व सूचना थी तो सरकार हाथ पर हाथ रख कर क्यों बैठी रही? माइनिंग के कारण इंडस्ट्री का बड़ा नुक़सान हो रहा है, मगर सरकारी तंत्र सोया हुआ है।कांग्रेस की ऐसी क्या मजबूरी है, जो खनन माफिया का संरक्षण ज़रूरी है”