पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा ने विकारल रूप ले लिया है। रविवार को भड़की हिंसा में अबतक 3 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हुए है। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को बीएसएफ की मदद लेनी पड़ी. राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों के बीच किसी तरह की अफवाह न फैले इसलिए मुर्शिदाबाद समेत चार जिलों में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में अबतक 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के साथ-साथ जंगीपुर, मालदा और बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी मंगलवार रात 10 बजे तक इंटनेट की सेवाओं पर रोक लगाई गई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि राजभवन मुर्शिदाबाद और अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत हो रही है. भारत सरकार, गृह मंत्रालय प्रभावी तरीके से नजर रखे हुए हैं.
