National Politics West Bengal

West Bengal: बाढ़ राहत के बीच BJP नेताओं पर हमले को लेकर मोदी-ममता आमने-सामने

पश्चिम बंगाल के उत्तर हिस्से में आई बाढ़ और भूस्खलन के बीच राजनीति गर्मा गई है. भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर कथित हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा की है, जहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय भाजपा नेताओं पर हमला हुआ. खगेन मुर्मू के चेहरे और नाक से खून बहते हुए दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. मुर्मू ने आरोप लगाया कि हमला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत में जुटे भाजपा नेताओं पर हमला दुखद और शर्मनाक है. साथ ही, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत कार्य जारी रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए मोदी पर बिना जांच के बयान देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी आधिकारिक रिपोर्ट के टीएमसी और राज्य सरकार को दोषी ठहरा दिया, जो संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. बनर्जी ने लोगों से संयम बरतने और एकता बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट में राजनीति नहीं, बल्कि मदद और सहानुभूति की जरूरत है.

error: Content is protected !!