न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद न्याय की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही आरजी कर अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा भी हुआ. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए हमारा कोई भी कर्मचारी अब सीएम ममता बनर्जी के साथ मंच साझा नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई भी मंच साझा नहीं करूंगा. मैं संवैधानिक प्रवधानों का उल्लंघन करने के खिलाफ सक्रिय कदम उठाऊंगा. मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे. राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी. मै बंगाल के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्ध हूं. मैंने पीड़िता के माता-पिता और न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मेरे आंकलन में सरकार अपने कर्तव्यों में विफल रही है”.
