लेबनान-सीरिया में हुए फेजर ब्लास्ट में हमारा कोई हाथ नहीं: अमेरिका

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में पेजर में सिलसिलेवार धमाके होने से अफरा-तफरी का माहौल है. ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के सैंकड़ों सदस्य मंगलवार को इन धमाकों में घायल हो गए. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि ईरानी राजदूत समेत 2,750 लोगों के घायल होने की जानकारी है. वहीं, इस मामले पर अमेरिका ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि लेबनान में 17 सितंबर मंगलवार को हुए धमाकों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. वॉशिंगटन ने इजरायल और लेबनान के बीच तनाव के लिए कूचनीतिक समाधआन का रास्ता निकाला है.

इस मामले में पेंटागन के प्रवक्ता और वायुसेना के मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि “जहां तक मेरी जानकारी है इसमें अमेरिका शामिल नहीं है. मैं फिर से कहना चाहूंगा हम इस पर नजर रख रहे हैं”. अमेरिका ने कहा कि इस मामले के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. विदेशी विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग में बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस घटना में शामिल नहीं था और उसे नहीं पता इसके लिए कौन जिम्मेदार है. मिलर ने कहा” हम इस घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. अमेरिका को इस घटना के बारे में पहले से जानकरी नहीं थी.

वहीं, हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी करार देते हुए उस हमला करने का वादा किया है. आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह का कहना है कि यह सबसे बड़ी सुरक्षा चुक है जिसका वह सामना कर रहा है. बेरूत ते दक्षिणी उपनगर दहियाह में ये विस्फोट हुए हैं. वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने  अपने नागरिकों से आग्रह किया है कि जिन भी लोगों के पास पेजर है वे इसका प्रयोग बंद कर दें. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.