कारगिल युद्ध को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से माफी मांगने की बात की है. बता दें कि नवाज शरीफ हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि हम लोगों ने कारगिल में भारत को धोखा दिया था. हम इसके लिए भारत से माफी मांगने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि कारगिल युद्ध के दौरान नवाज शरीफ ही पाकिस्तान का प्रधानमंत्री था.
नवाज शरीफ के माफीनामे को लेकर पाकिस्तान की महिला यूट्यूबर ने पाकिस्तान की जनता से बात की है. इस दौरान पाकिस्तान की एक छात्रा ने कहा कि नवाज शरीफ तो अच्छा बनने के लिए एक लाइन में माफी मांग लिए, लेकिन इसकी सजा जो पाकिस्तान की जनता भुगत रही है, उसका क्या? छात्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसे पता नहीं कितनी गलतियां भारत के साथ की हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान आज इस दुर्दशा को पहुंच गया है.
