भारत से भ‍िड़ंत से पहले बोले पाकिस्तानी कप्‍तान- “हर चुनौती के लिए तैयार हैं”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम अब किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बयान उन्होंने यूएई के खिलाफ जीत के बाद दिया, जहां पाकिस्तान ने 41 रन से जीत दर्ज की.

इससे पहले पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर रही थी, लेकिन आईसीसी के रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट की माफी के बाद टीम मैदान में उतरी और जीत भी हासिल की. अब 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा.

सलमान आगा ने कहा, “अगर हम पिछले चार महीनों जैसा क्रिकेट खेलें तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं.” हालांकि हाल ही में पाकिस्तान का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खास नहीं रहा है. पिछली भिड़ंत में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमजोर नजर आए. केवल साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया.

यूएई के खिलाफ भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर दिखी. फखर जमान ने अर्धशतक बनाया, लेकिन टीम को 146 रन तक पहुंचाने के लिए शाहीन अफरीदी को आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने पड़े. अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान भारत के सामने दम दिखा पाएगा या फिर एक बार फिर बैकफुट पर नजर आएगा.

error: Content is protected !!