पाकिस्तान-अफगानिस्तान में युद्ध शुरू!, पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पाकिस्तान द्वारा आफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक में कई लोग की मौत हो गई थी. अब अफगानिस्तान ने जवाबी हमला कर दिया है. दोनों देशों के बीच जंग शुरू हो गई. इस लड़ाई के दौरान पाकिस्तान के 19 सैनिक मारे गए हैं. जबकि तीन अफगान नागरिकों के मारे जाने की जानकारी है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पाकिस्तान की सीमा से लगे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भीषण संघर्ष चल रहा है.

बता दें कि पाकिस्तान पर जवाबी हमले के लिए अफगानिस्तान ने अपने 15 हजार लड़ाके को मैदान में उतारा है. वहीं, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के घातक हवाई हमलों का बदला लेने के लिए उसके सैन्य बलों ने पाकिस्तान के अंदर कई ठिकानों को निशाना बनाया है. बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले मंगलवार को पक्तिका प्रांत के 7 गांवों पर हवाई हमला किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया.

error: Content is protected !!