केंद्र सरकार बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर सकती है. सूत्रों ने दावा किया कि वक्फ संशोधन विधेयक कल दोपहर 12 बजे संसद में पेश होने की संभावना है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को विधेयक पर सरकार के कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि विधेयक तैयार है और उन्होंने सदस्यों से सदन में बहस में भाग लेने की अपील की. मंत्री ने दावा किया कि विधेयक में कुछ भी असंवैधानिक नहीं है, और कहा कि विपक्ष मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रस्तावित कानून से किसी को डरना नहीं चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार संविधान के दायरे में वक्फ अधिनियम में संशोधन कर रही है. उन्होंने कहा, “विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर रहा है. मुसलमानों के किसी भी अधिकार पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा. वे बस झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.
बता दें कि इस विधेयक को अगस्त 2024 में संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था. जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में पैनल की 655 पन्नों की रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों में पेश की गई थी. विपक्ष और मुस्लिम समूह इसका विरोध कर रहे हैं.
