अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे. अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने इस हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक शुरुआती जांच रिपोर्ट पर है और एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी आधिकारिक निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय की ओर से हम इसका गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं. ने कहा कि एएआईबी एक स्वतंत्र संस्था है और हम उन्हें हर संभव सहयोग दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अंतिम रिपोर्ट जल्द आएगी ताकि हम किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंच सकें.
बता दें कि एएआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के टेकऑफ के 90 सेकेंड के अंदर ही विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. फ्लाइट डेटा से पता चला कि फ्यूल कट ऑफ स्विच अनजाने में बंद हो गया,जिससे इंजन में फ्यूल की आपूर्ति रुक गई और विमान तेजी से नीचे गिरने लगा. पायलटों नें दोबारा इंजन स्टार्ट करने की कोशिश लेकिन बहुत देर हो गई थी.
