यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 1 बजे तक हुआ 31.21% मतदान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. कई इलाकों में पथरबाजी और लाठीचार्ज की खबर भी आ रही हैं. इसू बीच यूपी में दोपहर 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत मतदान हुआ है. आइए जानते है अब तक किस सीट पर कितने फीसद वोट डाले गए हैं.

दोपहर एक बजे तक के आंकड़े, कुंदरकी सीट पर 41.01 प्रतिशत, मीरापुर सीट पर 36.77 प्रतिशत, कटेहरी सीट पर 36.54 प्रतिशत, करहल सीट पर 32.39 प्रतिशत, मझवा पर 31.68 प्रतिशत, खैर सीट पर 28.80 प्रतिशत, सीसामऊ सीट पर 28.50 प्रतिशत, फूलपुर सीट पर 26.67 प्रतिशत, गाजियाबाद सीट पर 20.92 प्रतिशत.