जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, 28 अप्रैल को आएंगे नतीजे

दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार की सुबह से मतदान शुरू हो गया है. छात्क संघ चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहला चरण सुबह 9 बते से दोपहर एक बजे तक और दूसरा चरण दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगा. बता दें कि मतों की गणना शुक्रवार देर रात को शुरू होगी और नतीजे 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिखा स्वराज को अध्यक्ष, नीतू गौतम को उपाध्यक्ष, कुनाल राय को महासचिव और वैभव मीणा को संयुक्त सचिव पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन के साथ गठबंधन किया है.

एआईएसए-डीएसएफ गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए नितीश कुमार, उपाध्यक्ष के लिए मनीषा, महासचिव के लिए मुंतेहा फातिमा और संयुक्त सचिव के लिए नरेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एसएफआई-बीएपीएसए-एआईएसए-पीएसए गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए चौधरी तैयबा अहमद, उपाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार, महासचिव के लिए रामनिवास गुर्जर और संयुक्त सचिव के लिए निगम कुमार को चुनावी रण में उतारा है.

error: Content is protected !!