केंद्रीय मंत्री के घर के पास मिले वोटर आईडी, मध्य प्रदेश में मचा सियासी बवाल

जब देशभर में बिहार के SIR (वोटर लिस्ट संशोधन) और कथित वोट चोरी को लेकर बहस तेज है, उसी दौरान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. वीरेन्द्र खटीक के निवास के पास से करीब 50 वोटर ID कार्ड बरामद हुए हैं, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है.

यह मामला बुधवार देर शाम तब सामने आया, जब कुछ लोगों ने मंत्री के घर के पास यह कार्ड पड़े देखे. सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने इसे मंत्री की छवि धूमिल करने की साजिश बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पास ही रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने यह कार्ड फेंके हैं और इसके समर्थन में सीसीटीवी फुटेज भी दी है. हालांकि वीडियो में केवल एक महिला को कुछ फेंकते हुए देखा गया है, वोटर ID स्पष्ट नहीं हैं. प्रशासन ने मामले में सफाई दी है कि ये सभी कार्ड 2011 के हैं और इनकी जांच निर्वाचन शाखा द्वारा की जा रही है. फिर भी यह सवाल बना हुआ है कि इतने पुराने कार्ड यहां कैसे पहुंचे और इसके पीछे उद्देश्य क्या था.

error: Content is protected !!