शिमला में वोकेशनल शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार 11वें दिन भी जारी

शिमला के अंबेडकर चौक पर वोकेशनल शिक्षकों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है। शिक्षक कंपनियों के साथ किए गए MoU को रद्द कर उन्हें बाहर करने और अपने लिए स्थायी नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की, लेकिन बैठक से कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री को वास्तविक हालात से भटका रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश वोकेशनल शिक्षक एसोसिएशन के महासचिव नीरज बंसल ने साफ़ किया कि वे अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह दृढ़ हैं और पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री को ग़लत फीडबैक दे रहे हैं, जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। नीरज बंसल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से दोबारा मुलाकात कर अपनी बात स्पष्ट रूप से सामने रखेंगे।

error: Content is protected !!