Vivo Y500 जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 8200mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती

टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. सितंबर की शुरुआत में Vivo Y500 लॉन्च होने जा रहा है, जो अपनी 8200mAh की दमदार बैटरी, शानदार परफॉर्मेंस और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के कारण चर्चा में है. कंपनी का दावा है कि यह फोन -20°C की ठंड और 40°C की गर्मी में भी बेहतरीन बैटरी बैकअप देगा। 18 घंटे इस्तेमाल के बाद भी फोन में 37% बैटरी बची रहती है.

फोन को IP69+ रेटिंग, SGS गोल्ड ड्रॉप सर्टिफिकेशन, और 62,000 बार गिराने का टेस्ट पास किया गया है. यानी यह डस्टप्रूफ, वॉटरप्रूफ और शॉकप्रूफ है. डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है और यह ब्लू, पिंक और ब्लैक रंगों में मिलेगा. पिछले मॉडल्स की तुलना में, Vivo Y500 अब तक का सबसे मजबूत और पावरफुल Y-सीरीज फोन माना जा रहा है.

error: Content is protected !!