न्यूज़ फ्लिक्स भारत। विश्व धरोहर में शामिल ऐतिहासिक कालका-शिमला रेल मार्ग पर अब पर्यटकों का सफर और भी रोमांचक हो जाएगा. रेलवे द्वारा अधुनिक सुविधाओं के लेस विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन का संचालन इस ट्रैक पर किया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने इसके ट्रायल किए थे जो सफल हुए हैं. अब चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से मंजूरी मिलते ही इस ट्रेन को रेलवे ट्रैक पर यात्रियों के लिए चलाया जाएगा.
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच का संचालन अगली गर्मियों की छुट्टियों में करने की तैयारी है. देश-विदेश के आए पर्यटक इस टॉय ट्रेन में सफर कर हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहारते हैं और अब नई विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन के शुरू होन से उनके सफर का रोमांच और भी बढ़ जाएगा.
कपूरथला स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री में इन पैनोरमिक कोच का निर्माण हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, शिमला-कालका रेलमार्ग के लिए 30 विस्टाडोम कोच तैयार किए हैं. इसमें 12 सीटों वाली 6 प्रथम श्रेणी एसी चेयरकार, 24 सीटों वाली 6 एसी चेयरकार, 30 सीटों वाली 13 नॉन- एसी चेयरकार और 5 पावर-सामान-गार्ड वैन शामिल हैं.
