पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भांगड़ में पुलिस की गाड़ियां फूंकी

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़की है. जानकारी के अनुसार अब दक्षिण 24 परगणा के भांगड़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के साथ-साथ जमकर तोड़फोड़ किया. इस इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से वक्फ कानून के विरोध में हो रहा हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सोमवार को इससे पहले ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका. इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे और बैरमपुर में सड़क पर जाम लगा दिया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.

error: Content is protected !!