विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से बाहर हो गई हैं. इससे भारत के ओलिंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य घोषित किया गया है. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गईं, बल्कि मेडल से भी चूक गईं हैं. इस बारे में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है.
भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी पुष्टि करते हुए विनेश की निजता का सम्मान करने के लिए कहा. आईओए ने कहा ,‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई हैं.
पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया.
बता दें मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था. वह ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं. फोगाट के डिसक्वालीफाई होने से देश के करोड़ों खेल प्रेमियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है.
विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई ओलंपिक मेडल, ओवरवेट की वजह से हुईं अयोग्य घोषित
- by admin
- Less than a minute
- 9 months ago
