Sports

विनेश फोगाट ने संन्यास से लिया यू-टर्न, 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटीं

भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक बड़ा फैसला लिया है और अपने संन्यास की घोषणा को वापस ले लिया है। हाल ही में राजनीति में कदम रखने के बाद अब वह फिर से कुश्ती के मैदान में उतरने को तैयार हैं। उनकी नजरें अब लॉस एंजेलेस में होने वाले 2028 ओलंपिक पर टिकी हुई हैं।

इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ भावनात्मक संदेश साझा करते हुए विनेश ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के बाद उन्हें खेल और मैट से दूर रहने की जरूरत थी। उन्होंने अपने आप को समझने और चैन की सांस लेने का समय लिया। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि खेल उनकी जिंदगी का हिस्सा है और अब भी वह प्रतिस्पर्धा में उतरना चाहती हैं।

विनेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि थकान और शोर के बीच दबे जुनून ने उन्हें फिर से खेल की ओर खींचा। उनका कहना था कि उनका अनुशासन, दिनचर्या और मुकाबले की भावना अब भी उनके भीतर जीवित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उनकी तैयारी में उनका बेटा भी उनके साथ होगा, जो उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और छोटा चीयरलीडर बनकर उन्हें 2028 ओलंपिक की राह पर प्रोत्साहित करेगा।

पेरिस ओलंपिक विनेश के लिए खास नहीं रहा। 50 किलो वर्ग में फाइनल में पहुँचने के बावजूद ओवरवेट होने के आरोप के चलते उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था और वह मेडल से चूक गईं। रियो और टोक्यो ओलंपिक में भी भाग लेने के बावजूद उन्हें पदक नहीं मिला। अब विनेश फोगाट अपनी पूरी ताकत और अनुभव के साथ पहली बार ओलंपिक पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही हैं।

error: Content is protected !!