विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अबतक किया 67.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शिवाजी महाराज के बेटे,संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. बता दें कि इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत हुई है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सभी भाषाओं में करीब 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

बता दें कि छावा साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो रिलीज होते ही हर तरफ छा गई है. फिल्म को क्रिटिक्स से और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. पहले ही दिन विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘छावा’ ने दूसरे दिन अभी तक करीब 36.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 2025 में रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर इतना शनदार कलेक्शन नहीं किया है.

error: Content is protected !!