दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें कि उनके सरकारी आवास पर आग लगने और वहां से जली-अधजली नकदी मिलने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस मामले की जहां चौतरफा चर्चा है वहीं सोमवार को यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया गया। अब इस मामले पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले में जहां सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के कदम की तारीफ की, वहीं मामले की गंभीरता का भी जिक्र किया। जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में नेता सदन जे पी नड्डा और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने सही दिशा में कदम उठाया है, आजादी के बाद पहली ऐसा हुआ है कि चीफ जस्टिस ने सभी सामग्री को सार्वजनिक डोमेन में रखा है।“
उन्होंने कहा कि, “इस मामले पर जल्द ही फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में आगे के कदम पर चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। राज्यसभा के सभापति ने कहा कि “ऐसी समस्याओं को खत्म करना जरूरी है ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न आए।“ धनखड़ ने कहा, “मैं सदन के नेता जे पी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का आभारी हूं। हमने न्यायपालिका के मन में उठ रहे मुद्दे पर सार्थक विचार-विमर्श किया।”
