पंडित नेहरू की जयंती पर PM मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आज यानी 14 नवंबर को पूरा देश भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 135वीं जयंती मना रहा है. पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद(प्रयागराज) में हुआ था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उनकी जयंती के अवसर पर, मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”.

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आधुनिक भारत के जनक, संस्थानों के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर सादर नमन. लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, निडर, दूरदर्शी, समावेशी – ‘हिंद के जवाहर’ के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदुस्तान के आधारस्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे”.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “दुनिया में जितनी भी बुराइयां हैं, डर उन सबकी बुनियाद है.” दशकों के संघर्ष और असंख्य कुर्बानियों के बदले जब हमने आजादी हासिल की, तब भी ऐसे लोग थे जो भोली-भाली जनता को डराने और बहकाने की सियासत करते थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने डटकर उनका मुकाबला किया और आम जनता से कहा – “डरो मत!” जनता में डर फैलाने वाले लोग जनता के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हो सकते. जनसेवक सीना तानकर सबसे आगे खड़े होते हैं ताकि लोग निडर होकर जी सकें. पंडित नेहरू जी ने जनता को हमेशा निडरता और नि:स्वार्थ सेवा की सीख दी तो दूसरी तरफ राष्ट्र निर्माण के हर पड़ाव पर जनता को सर्वोपरि रखा. आधुनिक भारत के निर्माता को सादर नमन.

error: Content is protected !!