वैष्णो देवी हादसा: भूस्खलन में मृतकों के परिजनों को श्राइन बोर्ड देगा 5 लाख की सहायता

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है. मंगलवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें कई लोग मलबे में दब गए. इस भूस्खलन में 32 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, भूस्खलन में मारे गए लोगों के पररिजनों को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 5 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी 4 लाख रुपए दिए जाएंगे.

वैष्णोदेवी लैंडस्लाइड हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने एलजी मनोज सिन्हा पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में घायलों का हाल जाना. यही नहीं उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों की स्थिति से अवगत कराया, जहाँ कल तवी नदी के किनारे काफ़ी नुकसान हुआ था. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता प्रदान करने के उनके आश्वासन के लिए आभारी हूँ.

error: Content is protected !!