वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी तूफानी बैटिंग से विरोधी टीम यूएई के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। अंडर-19 एशिया कप के उद्घाटन मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यवंशी को मोर्चा संभालने का मौका दिया। कप्तान आयुष महात्रे जल्दी ही आउट हो गए, उन्होंने केवल 11 गेंदों में 4 रन बनाए। इसके बाद सूर्यवंशी ने अपनी आक्रमक शैली दिखाई।
सूर्यवंशी ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और लगातार चौके-छक्कों से रन बनाए। अहमद खुदाद के ओवर में उन्होंने तीन छक्के लगाए। 18वें ओवर में छक्का मारकर वह 92 रन तक पहुंचे और 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनके शतक में शक्ति, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखा।
वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले राइजिंग स्टार एशिया कप में उन्होंने इंडिया-ए की तरफ से यूएई के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन की पारी खेली थी, जिसमें 32 गेंदों पर शतक पूरा किया था। अब U19 एशिया कप में उनका यह शतक भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर चुका है और फैंस के लिए रोमांचक अनुभव बना है।


