इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 मुकाबले में 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ दिया है. न्यू रोड में खेले जा रहे इस मैच में वैभव ओपनिंग करने आए और उन्होंने शुरुआत से ही अटैक किया और तेजी से अपना शतक पूरा कर लिया है. ये एक वनडे मैच है, जिसमें वैभव टी-20 वाले अंदाज में बैटिंग करते दिख रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी ने शतक तक पहुंचने के लिए 52 गेंदें लीं, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ वह यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले यूथ वनडे में कोई भी खिलाड़ी इतनी तेज शतक नहीं लगा सका था.
