उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने से बीआरओ के साथ काम कर रहे कम से कम 57 मजदूर फंस गए. अभी तक 35 मजदूरों को बचाया जा चुका है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि अभी तक 35 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका था. बाकी 22 लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चमोली जिले में बर्फ में फंसे लोगों को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी समेत डीजी आईटीबीपी और डीजी एनडीआरएफ से बात की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लेशियर पर गहरी चिंता व्यक्त की है. सीएम धामी ने पुष्टि की कि प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दल तैनात किए गए हैं. खराब मौसम और लगातार बर्फवारी के कारण मौके पर बचाव एवं राहत कार्य चलाने में मुश्किलें आ रही हैं.
