Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : ट्रक की चपेट में आया ऑटो, 6 लोगों की मौत , 3 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में बड़ा हादसा पेश आया है . इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए है . यहां एक ऑटो ट्रक की चपेट में आ गया जिसके चलते ऑटो में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई . जानकारी के अनुसार कासिमपुर के ग्राम औरामऊ के रहने वाले रंजीत सीएनजी आटो चलाते थे। गुरुवार की सुबह रंजीत कासिमपुर से सवारियां लेकर संडीला जा रहे थे। ऑटो में 10 सवारियां थीं। रास्ते में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास सामने से आ तेज़ रफ़्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के कई बार पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में आटो चालक रंजीत के अलावा कासिमपुर के ग्राम मल्हनखेड़ा के अरविंद, कछौना के ग्राम बहदिन के अंकित, उन्नाव के बेहटा मुजावर की फूलजहां समेत छह लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामलें की जाँच में जुट गई है .

error: Content is protected !!