Crime National Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश ATS ने आगरा से ISI को दो जासूस किए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा से यूपी एटीएस ने शुक्रवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है. आईएसआई एजेंट की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह फिरोजाबाद जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमेन के पद पर है. रविंद्र आईएसआई के फैलाए हनी ट्रैप के जाल में फंसकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां उनकी महिला जासूस को भेजता था.

आरोपी रविंद्र कुमार के मोबाइल से फिरोजाबाद के हजरतपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी मिली है. इसमें फैक्ट्री की प्रोडक्शन रिपोर्ट से लेकर कई अन्य गोपनीय जानकारी शामिल है.

बताया जा रहा है कि रविंद्र कुमार ने आईएसआई के लिए जासूसी कर रही एक महिला को ये सारी जानकारियां भेजी थी. आईएसआई की जासूस नेहा शर्मा बनकर रविंद्र सिंह से बातचीत करती थी. आरोपी ने अपने मोबाइल में इस जासूस का नम्बर स्टोर कीपर के नाम से सेव किया हुआ था.

रविंद्र कुमार के मोबाइल गैलरी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसर और 51 गोरखा राइफल्स के अफसर के द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल संबंधी जानकारी भी मिली है. फेसबुक के ज़रिए नेहा शर्मा नाम की जासूस से बीते साल रविंद्र की दोस्ती हुई थी. आरोपी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज एटीएस के हाथ लगे हैं. यूपी एटीएस ने रविंद्र सिंह के साथ उसके साथी को भी आगरा से गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

error: Content is protected !!