अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार सहित किए ताजमहल के दीदार

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आगरा पहुंचने पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वेंस ताजमहल की ओर रवाना हुए. ताजमहल देखने के बाद उन्होंने पत्नी और बच्चों के साथ फोटो खिंचाए. इसके अलावा उन्होंने मुख्य गुम्मद पर गढ़ी पच्चेकारी की जानकारी ली. इन सबके बाद वे खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.

वेंस के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक 12 किलोमीटर लंबे रूट पर 5000 से ज्यादा स्कूली बच्चों और मयूर नृत्य मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई थी. यह दौरा भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक है.

error: Content is protected !!