भारत दौरे पर कल आ रहे है अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर आ रहे है . वे सोमवार को दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेंगे। उनका यह दौरा चार दिनों का होगा। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।

जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मिराबेल – सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस पर पहुंचेंगे। वहां एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री उनका स्वागत करेंगे। वे ITC मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे। उनके साथ पेंटागन और विदेश विभाग के कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। पेंटागन अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी जेडी वेंस से मिलेंगे। इस मुलाकात में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद यह बातचीत महत्वपूर्ण है।

error: Content is protected !!