भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. सोमवार की सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. जेडी वेंस पहली बार भारत की आदिधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी उनकी मुलाकात होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस को रात्रिभोज देंगे. इसके अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात करेंगे.

error: Content is protected !!