अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. बता दें कि अमेरिका के सीमा शुल्क विभाग ने कुछ दिन पहले संकेत दिए थे कि सोने की बार पर भी टैक्स लगाया जाएगा. जिसके बाद से सोने की कीमतों में उछाल देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स और सीमा शुल्क विभाग की चिट्ठी के बाद अफवाहें तेज हो गई थीं कि अमेरिका गोल्ड इंपोर्ट पर टैक्स लगाने की योजना बना रहा है. इससे सोना कारोबार से जुड़े लोगों में घबराहट फैल गई थी, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिका एक महत्वपूर्ण बाजार है.
