अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगा US का विमान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों पर एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को वापस भेजा दिया है. US एयरफोर्स के C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 205 भारतीयों को लेकर बुधवार दोपहर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड करने की संभावना है. एयरपोर्ट पर सभी भारतीय के दस्तावेज की जांच करने के बाद इन सभी को इनके घरों की तरफ रवाना कर दिया जाएगा.

US एयरफोर्स के C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध अप्रवासी हैं. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार प्रवासियों की अगवानी करेगी और एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करेगी. सभी लोगों की इमिग्रेशन जांच होगी. इसके साथ ही यह भी संदेह है कि बहुत सारे ऐसे भी लोग हो सकते है, जिनके खिलाफ पंजाब के विभिन्न शहरों में अपराधिक केस दर्ज हैं. ऐसे में उन लोगों की भी पहचान कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करने का वादा किया था. इसके बाद इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट  ने 15 लाख अवैध अप्रवासियों की सूची बनाई, जिसमें 18,000 भारतीय शामिल हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले 11 दिनों में ही 25,000 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया.

error: Content is protected !!