अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर US मीडिया का बड़ा दावा, पायलट ने ही किया था फ्यूल ऑफ!

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB)  की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है. इसके बाद अब एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुर्घटना से पहले विमान के 2 पायलट की आखिरी बातचीत की कॉकपिट रिकॉर्डिंग इस ओर इशारा करती है कि कैप्टन ने खुद विमान के इंजन का फ्यूल बंद कर दिया था. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ा रहे फर्स्ट ऑफिसर ने ज़्यादा अनुभवी कैप्टन से पूछा कि उन्होंने रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्विच को कटऑफ स्थिति में क्यों कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद फर्स्ट ऑफिसर ने घबराहट जताई, जबकि कैप्टन शांत रहे.

हालांकि, इस दावे की पुष्टि भारत सरकार ने अभी तक नहीं की है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन के बाद भारतीय पायलट संघ (FIP) ने भी इस रिपोर्ट पर आपत्ति जाहिर की है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को प्लेन क्रैश पर अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया था कि फ्यूल स्विच अचानक ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजीशन में चले गए थे, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए.

error: Content is protected !!