Business

Urban Company को झटका- IPO के बाद पहली रिपोर्ट में गिरावट, निवेशक चिंतित

Urban Company के सितंबर तिमाही के नतीजे निवेशकों के लिए निराशाजनक रहे। लिस्टिंग के डेढ़ महीने बाद पहली तिमाही रिपोर्ट ने कंपनी के शेयरों को दबाव में ला दिया। शेयर 6% तक गिरकर ₹147.50 तक पहुंचा और दिन के अंत में ₹153.15 पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹59.3 करोड़ का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछली तिमाही में ₹6.9 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया गया था। मुख्य वजह नई हाउसकीपिंग सेवा Insta Help में भारी निवेश है, जो मुनाफे की बजाय घाटे का केंद्र बन गई।

कुल रेवेन्यू 37% बढ़कर ₹380 करोड़ हुआ, लेकिन खर्च ₹462 करोड़ तक बढ़ गया, जिससे EBITDA मुनाफा ₹21 करोड़ से ₹35 करोड़ के घाटे में बदल गया। अगर Insta Help को हटाया जाए, तो कोर बिजनेस अभी भी ₹10 करोड़ का एडजस्टेड प्रॉफिट दिखा रहा है। हालांकि स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स वर्टिकल का रेवेन्यू 179% बढ़कर ₹75 करोड़ पहुंचा और इंटरनेशनल मार्केट (UAE और सिंगापुर) पहली बार ब्रेक-इवन पर पहुंची, जिससे विदेशी कारोबार में उम्मीद दिखाई देती है।

सितंबर तिमाही के अंत तक कंपनी के पास ₹2,136 करोड़ का कैश रिजर्व था, लेकिन लगातार निवेश Insta Help में “कैश बर्निंग” का खतरा बढ़ा रहा है। IPO के शुरुआती दिनों में शेयर ने ₹201 का हाई छुआ, लेकिन अब ₹145.20 के 52-वीक लो तक फिसल गया। Urban Company की कहानी बताती है कि तेज़ विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स के बावजूद अगर खर्चों पर नियंत्रण न हो, तो निवेशकों का भरोसा तेजी से कमजोर हो सकता है।

error: Content is protected !!